Thursday 22 August 2019

महिला सुपरवाइसर भर्ती 2018 दस्तावेज सत्यापन का कलेंडर एवं रोल नंबर के अनुसार लिस्ट जारी

jaipur

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही महिला सुपरवाइसर भर्ती 2018 के चयनीतो के दस्तावेज सत्यापन का कलेंडर आज बोर्ड ने जारी कर दिया है जिसके अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को निदेशालय महिला अधिकारिता जे 7 झालाना सांस्थानिक क्षेत्र जयपुर में होंगा।
दस्तावेज सत्यापन हेतु बोर्ड ने पूर्व में पदों के 1.5 गुना अभ्यर्थियो का परिणाम जारी किया था।
दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियो को समस्त मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।
दस्तावेज सत्यापन का क्लेंडर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए 
                        clickhere

Thursday 8 August 2019

आरएसएसबी ने जारी किए 5 भर्तियों के परिणाम, देखें यहां पर

जयपुर


आरएसएसबी ने जारी किए 5 भर्तियों के परिणाम
आर्थिक अन्वेषण सीधी भर्ती-2018 का परिणाम जारी
कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) सीधी भर्ती परीक्षा 2018
कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती 2018
कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती 2018
कनिष्ठ अनुदेशक ( कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिक..
..असिस्टेंट ) (कोपा) सीधी भर्ती का परिणाम किया जारी
सभी भर्तियों में डेढ़ गुना अभ्यर्थियो को किया गया पास
सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए किया सूचीबद्ध
सभी परिणामो के परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर जाए 
                    clickhere

उपेन यादव ने फिर उठाई मांग, भर्तियों में बाहरी राज्यों के कोटे का किया जाए निर्धारण

जयपुर


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने एक बार फिर से भर्तियों में बाहरी राज्यों के कोटा को निर्धारित करने की मांग उठाई है,,,और ऐसा हुआ पिछले दिनों विद्युत विभाग जेईएन भर्ती के 108 पदों में से 85 पदों पर बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों का चयन होने पर,,,गौरतलब है कि राजस्थान में बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों का कोई कोटा निर्धारित नहीं है,,ऐसे में बाहरी राज्यों के बेरोजगार भी राजस्थान की भर्तियों में बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं,,,जिसके चलते राजस्थान के बेरोजगारों को समस्या का सामना करना पड़ता है,,, उपेन यादव ने बताया की लम्बे समय से िस समस्या को लेकर सरकार से और प्रशासन से बात की जा चुकी है,,लेकिन आज तक भी बाहरी राज्यों का कोटा निर्धारित नहीं किया गया है,,ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रदेशभर के सैंकड़ों बेरोजगारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है,,जबकि कई राज्यों ने बाहरी राज्यों का भर्तियों में कोटा निर्धारित कर रखा है,,,,साथ ही उपेन यादव ने बताया कि अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेश स्तरीय एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा,,,,

Wednesday 7 August 2019

छात्रसंघ चुनावों को लेकर बड़ी खबर, 27 अगस्त को होंगे छात्र संघ चुनाव, 28 अगस्त को मतगणना और परिणाम

जयपुर


छात्रसंघ चुनावों को लेकर बड़ी खबर, 27 अगस्त को होंगे छात्र संघ चुनाव, 28 अगस्त को मतगणना और परिणाम


छात्रसंघ चुनाव 2019-20 का कार्यक्रम जारी
19 अगस्त को मतदाता सूचियों का होगा प्रकाशन
20 अगस्त मतदाता सूचियों पर होगी आपत्तियां
20 अगस्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
22 अगस्त उम्मीदवारी के लिए नामाकंन दाखिल करना
22 अगस्त नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां प्राप्त करना
23 अगस्त को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन
23 अगस्त तक उम्मीदवार नाम ले सकेंगे वापस
23 अगस्त शाम को अंतिम उम्मीदवार सूची जारी करना
27 अगस्त को सुबह सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान
28 अगस्त को सुबह 11 बजे से मतगणना होगी
मतगणना के तुरंत बाद परिणाम होंगे जारी

छात्रसंघ चुनाव से जुडी हर अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैclickhere

Tuesday 6 August 2019

एलडीसी भर्ती के दूसरे चरण को लेकर बड़ी खबर,,, बोर्ड ने परीक्षा हेतु कंप्यूटर शुल्क के आदेश किए जारी

जयपुर

लिपिक ग्रेड सेकंड कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के द्वितीय चरण की परीक्षा 3 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रही है,,, इसके लिए टंकण गति एवं दक्षता परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों से जो शुल्क लिया जाएगा इसको लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज आदेश जारी किए हैं,,,अब अभ्यर्थी 14 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से टाइपिंग का शुल्क जमा करवा  सकते है इसके साथ ही टाइपिंग से जुड़ा मॉक टेस्ट भी 14 अगस्त से साइट पर डाल दिया जाएगा।
नोट टाइपिंग शुल्क जमा न करने पर अभ्यर्थी टाइपिंग परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा एवं प्रवेश पत्र जारी नहीं होंगा 
1- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी व अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 450 रू

2- राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 350 रू

3- राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 250 रू

टाइपिंग एवं दक्षता परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक दिनांक 14 अगस्त से 2 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा 

टंकण गति परीक्षा और दक्षता परीक्षण को लेकर बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं,,, जो बोर्ड की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं

Sunday 4 August 2019

छात्रसंघ चुनावों को लेकर बड़ी खबर, अगस्त के महीने में होंगे छात्रसंघ चुनाव, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया स्पष्ट

जयपुर


राजस्थान यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है,,और संभवतः इसी सप्ताह छात्रसंघ चुनावों का कार्यक्रम जारी होने की पूरी संभावना है,, छात्रसंघ चुनावों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है और फाइल को भी अंतिम रूप दे दिया गया है,,ऐसे में अगस्त के महीने में ही छात्रसंघ चुनाव करवाए जाएंगे,,इसके साथ ही लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही राविवि के छात्रसंघ चुनाव होंगे,,और नियमों का सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा,,,,,

Saturday 3 August 2019

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर...द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 के तहत सामाजिक विज्ञान विषय का रास्‍ता साफ

जयपुर


राजस्थान हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 के तहत सामाजिक विज्ञान विषय के करीब 300 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है.....अदालत ने एकलपीठ के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसके तहत एकलपीठ ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर रोक लगा दी थी....मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश अशोक कुमार शर्मा व अन्य की  अपील पर दिए.....अपील में कहा गया कि आरपीएससी ने 13 जुलाई 2016 को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती निकाली थी......जिसका परिणाम फरवरी 2018 में जारी किया गया.....वहीं सितंबर 2018 में संशोधित परिणाम निकाला गया.....कुछ अभ्यर्थियों ने उत्तर कुंजी को अदालत में चुनौती दी.....जिसमें खंडपीठ ने उत्तर कुंजी में संशोधन के आदेश देते हुए इसे सिर्फ याचिकाकर्ताओं पर ही लागू करने को कहा......वहीं विकेश कुमार गुप्ता व अन्य ने एकलपीठ में याचिका दायर कर कहा कि खंडपीठ ने उत्तर कुंजी में संशोधन को सही मानते हुए इसका लाभ सिर्फ अपीलार्थियों तक सीमित रखने को कहा है.....ऐसे में आयोग को इस उत्तर कुंजी के आधार पर पुन: संशोधित परिणाम जारी करना चाहिए.....इस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने 10 जुलाई 2019 को आदेश जारी कर समस्त नियुक्तियों पर रोक लगा दी.....इस आदेश के खिलाफ प्रभावितों की ओर से खंडपीठ में अपील दायर की गई।

शिक्षा और भर्तियों से जुडी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े- clickhere

राजस्थान विश्व विद्यालय ने 27 बड़ी परीक्षाओं के परिणाम किए जारी... यहां से देखें परिणाम

जयपुर

राजस्थान विश्व विद्यालय द्वारा शुक्रवार को एक साथ 27 बड़ी परीक्षाओं के परिणाम जारी किए,,,जिसमें एमए, एमएससी, एमकॉम,बीपीएड के विभिन्न विषयों के परिणाम शामिल हैं,,,,

राजस्थान विश्व विद्यालय द्वारा जारी परिणाम को देखने के लिए इस लिंक पर जाएं,,,

                                                      CLICK HERE


शिक्षा और भर्तियों से जुडी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े- clickhere

Friday 2 August 2019




विधानसभा बजट सत्र क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएएस एकादश ने जीत की हासिल, राधेश्याम डेलू ने मैन ऑफ द मैच

विधानसभा बजट सत्र के दौरान आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में इस साल 6 टीमों ने हिस्सा लिया,,और 28 जुलाई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला खेला गया,,विधानसभा एकादश और आरएएस अकादश के बीच खेले गए इस मुकाबले में विधानसभा एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया,,,विधानसभा एकादश ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए,,,विधानसभा एकादश की ओर से सोमेन्द्र सिंह ने नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली,तो हर्ष ने नाबाद 27 रन और रामावतार बागड़ा ने 26 रनों की पारी खेली,,,आरएएस एकादश की ओर से सुखवीर सैनी और सलीम ने 1-1 विकेट लिया,,जवाब में आरएएस एकादश ने 3 विकेट से नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया,,आरएएस एसोसिएशन की ओर से राधेश्याम डेलू ने 61 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली तो भवानी सिंह ने 35 रन और अमित चौधरी ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया,, टीम के कप्तान सुखवीर सैनी ने जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी,,प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब राधेश्याम डेलू को मिला,,उन्होने प्रतियोगिात के दो मैच में 5 विकेट लिए साथ ही 121 रन भी बनाए,,, विजेता टीम को पुरस्कार और ट्रॉफी का वितरण राजस्थान स्पोर्ट्स कौंसिल के सचिव अरुण कुमार हसीजा ने किया,,
रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 को लेकर बड़ी खबर, नहीं जारी होगी तीसरी वरियता सूची, सरकार को भेजे जवाब में निदेशालय ने दिया गया स्पष्टीकरण

रीट शिक्षक भर्ती 2018 के लेवल 2 में तीसरी वरियता सूची का इंतजार कर रहे सैंकड़ों बेरोजगारों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है,,,जहां पर कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से राज्य सरकार के भेजे गए जवाब में स्पष्ट कर दिया गया है कि भर्ती को लेकर अब तीसरी वरियता सूची जारी नहीं की जाएगी,,इसको लेकर निदेशालय ने 4 बिंदुओं को भी स्पष्ट किया है,,गौरतलब है कि तीसरी वरियता सूची जारी करने की मांग जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो मुख्यमंत्री कार्यालय से निदेशालय से इस संबंध में जवाब मांगा गया था,जिसका जवाब देते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कहा कि तीसरी सूची जारी नहीं करने को लेकर 4 प्रमुख कारण है,,और सरकार को इनका जवाब पेश कर दिया गया है,,साथ ही निदेशालय ने कहा की मूल सूची जारी हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है,,ऐसे में अब सूची जारी नहीं की जा सकती है,,हालांकि तीसरी सूची को लेकर करीब दो माह पहले ही बेरोजगारों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था,,


शिक्षा और भर्तियों से जुडी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े- clickhere
प्रदेशभर के सैंकड़ों बेरोजगारों को आधा दर्जन भर्तियों की नई विज्ञप्ति का इंतजार, आरपीएससी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नहीं जारी कर रहा नई विज्ञप्ति

ईडब्ल्यूएस आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जहा पुस्तकालय अध्यक्ष,स्टेनोग्राफर,फार्मासिस्ट भर्ती को स्थगित कर नये सिरे से विज्ञापन जारी करने के आदेश निकाले थे,,तो वहीं आरपीएससी की ओर से प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती को भी आरक्षण को लेकर ही स्थगित किया गया था,,लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी ना तो आरपीएससी और ना ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इन भर्तियों की नई विज्ञप्ति निकाल रहा है,,ऐसे में प्रदेशभर के सैंकड़ों बेरोजगारों ने जल्द ही भर्तियों की नई विज्ञप्ति निकालने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी पूरी करने की मांग की है,,,राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है,,,


शिक्षा और भर्तियों से जुडी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े- clickhere

Thursday 1 August 2019

प्रदेश के बेरोजगारों को मिल सकती बड़ी राहत, बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स की फीस पर फिर से हो सकता मंथन

पीटीईटी के तहत सरकार की ओर से करवाए जाने वाले 4 वर्षीय इंटीग्रेडेट कोर्स बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में लगने वाली भारी राशि से अब प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत मिल सकती है,,अब तक बीए बीएड और बीएससी बीएड करने पर चार साल में 1 लाख 8 हजार रुपये की फीस की अदायगी करनी पड़ती है,,और इस साल भी सरकार की ओर से सत्र 2018-19 की फीस को ही इस साल लागू किया गया है,,जिसके बाद प्रदेशभर के हजारों बेरोजगारों ने सरकार से फीस को कम करने की मांग उठाई थी,, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा इस सत्र में फीस का निर्धारण हो चुका है,,ऐसे में अगले सत्र में एक बार फिर से कमेटी बनाकर फीस रिव्यू की जाएगी,,और कमेटी के फैसले के बाद फीस को कम करने पर फैसला लिया जा सकता है,,,,

शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 सीधी भर्ती 2018 का अंतिम परिणाम जारी

शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 सीधी भर्ती 2018 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परिणाम 3627 पदों पर अंतिम परिणाम किया गया ज...