Thursday 8 August 2019

उपेन यादव ने फिर उठाई मांग, भर्तियों में बाहरी राज्यों के कोटे का किया जाए निर्धारण

जयपुर


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने एक बार फिर से भर्तियों में बाहरी राज्यों के कोटा को निर्धारित करने की मांग उठाई है,,,और ऐसा हुआ पिछले दिनों विद्युत विभाग जेईएन भर्ती के 108 पदों में से 85 पदों पर बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों का चयन होने पर,,,गौरतलब है कि राजस्थान में बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों का कोई कोटा निर्धारित नहीं है,,ऐसे में बाहरी राज्यों के बेरोजगार भी राजस्थान की भर्तियों में बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं,,,जिसके चलते राजस्थान के बेरोजगारों को समस्या का सामना करना पड़ता है,,, उपेन यादव ने बताया की लम्बे समय से िस समस्या को लेकर सरकार से और प्रशासन से बात की जा चुकी है,,लेकिन आज तक भी बाहरी राज्यों का कोटा निर्धारित नहीं किया गया है,,ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रदेशभर के सैंकड़ों बेरोजगारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है,,जबकि कई राज्यों ने बाहरी राज्यों का भर्तियों में कोटा निर्धारित कर रखा है,,,,साथ ही उपेन यादव ने बताया कि अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेश स्तरीय एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा,,,,

No comments:

Post a Comment

शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 सीधी भर्ती 2018 का अंतिम परिणाम जारी

शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 सीधी भर्ती 2018 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परिणाम 3627 पदों पर अंतिम परिणाम किया गया ज...