Thursday 1 August 2019

प्रदेश के बेरोजगारों को मिल सकती बड़ी राहत, बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स की फीस पर फिर से हो सकता मंथन

पीटीईटी के तहत सरकार की ओर से करवाए जाने वाले 4 वर्षीय इंटीग्रेडेट कोर्स बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में लगने वाली भारी राशि से अब प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत मिल सकती है,,अब तक बीए बीएड और बीएससी बीएड करने पर चार साल में 1 लाख 8 हजार रुपये की फीस की अदायगी करनी पड़ती है,,और इस साल भी सरकार की ओर से सत्र 2018-19 की फीस को ही इस साल लागू किया गया है,,जिसके बाद प्रदेशभर के हजारों बेरोजगारों ने सरकार से फीस को कम करने की मांग उठाई थी,, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा इस सत्र में फीस का निर्धारण हो चुका है,,ऐसे में अगले सत्र में एक बार फिर से कमेटी बनाकर फीस रिव्यू की जाएगी,,और कमेटी के फैसले के बाद फीस को कम करने पर फैसला लिया जा सकता है,,,,

No comments:

Post a Comment

शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 सीधी भर्ती 2018 का अंतिम परिणाम जारी

शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 सीधी भर्ती 2018 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परिणाम 3627 पदों पर अंतिम परिणाम किया गया ज...