Thursday 1 August 2019

प्रदेश के बेरोजगारों को मिल सकती बड़ी राहत, बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स की फीस पर फिर से हो सकता मंथन

पीटीईटी के तहत सरकार की ओर से करवाए जाने वाले 4 वर्षीय इंटीग्रेडेट कोर्स बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में लगने वाली भारी राशि से अब प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत मिल सकती है,,अब तक बीए बीएड और बीएससी बीएड करने पर चार साल में 1 लाख 8 हजार रुपये की फीस की अदायगी करनी पड़ती है,,और इस साल भी सरकार की ओर से सत्र 2018-19 की फीस को ही इस साल लागू किया गया है,,जिसके बाद प्रदेशभर के हजारों बेरोजगारों ने सरकार से फीस को कम करने की मांग उठाई थी,, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा इस सत्र में फीस का निर्धारण हो चुका है,,ऐसे में अगले सत्र में एक बार फिर से कमेटी बनाकर फीस रिव्यू की जाएगी,,और कमेटी के फैसले के बाद फीस को कम करने पर फैसला लिया जा सकता है,,,,

No comments:

Post a Comment