Friday 2 August 2019

रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 को लेकर बड़ी खबर, नहीं जारी होगी तीसरी वरियता सूची, सरकार को भेजे जवाब में निदेशालय ने दिया गया स्पष्टीकरण

रीट शिक्षक भर्ती 2018 के लेवल 2 में तीसरी वरियता सूची का इंतजार कर रहे सैंकड़ों बेरोजगारों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है,,,जहां पर कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से राज्य सरकार के भेजे गए जवाब में स्पष्ट कर दिया गया है कि भर्ती को लेकर अब तीसरी वरियता सूची जारी नहीं की जाएगी,,इसको लेकर निदेशालय ने 4 बिंदुओं को भी स्पष्ट किया है,,गौरतलब है कि तीसरी वरियता सूची जारी करने की मांग जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो मुख्यमंत्री कार्यालय से निदेशालय से इस संबंध में जवाब मांगा गया था,जिसका जवाब देते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कहा कि तीसरी सूची जारी नहीं करने को लेकर 4 प्रमुख कारण है,,और सरकार को इनका जवाब पेश कर दिया गया है,,साथ ही निदेशालय ने कहा की मूल सूची जारी हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है,,ऐसे में अब सूची जारी नहीं की जा सकती है,,हालांकि तीसरी सूची को लेकर करीब दो माह पहले ही बेरोजगारों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था,,


शिक्षा और भर्तियों से जुडी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े- clickhere

1 comment: